Spread the love

दो सालों से युवती का कर रहा था शारीरिक शोषण, हुई प्रेगनेंट, 376/323 भादवि में मामला दर्ज

युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोपी को गिरफ्तार आरोपी युवक पिछले 2 सालों से युवती का कर रहा था शारीरिक शोषण आरोपी के खिलाफ धारा 376/323 के तहत मामला दर्ज

पिथौरागढ़। पुलिस के मुताबिक एक युवती ने पिथौरागढ़ थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि देवलथल के एक गांव निवासी रविंद्र कोठारी ने शादी का झांसा देकर 2022 से उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस दौरान वह प्रेगनेंट हो गई।  युवती ने आरोप में यह भी बताया कि गर्भपात करने के लिए आरोपी ने उसके साथ जमकर मारपीट भी की ।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376/323 भादवि में मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद एसएचओ ललित जोशी की टीम ने आरोपी रविंद्र कोठारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।


Spread the love