Spread the love

नशीले इंजेक्शनों के साथ युवक गिरफ्तार, पूर्व में जा चुका है जेल

जनपद को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक युवक को 30 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर यह अभियान पूरे जिले में सख्ती से जारी है।

इस क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा सुभाष नगर बैरियर, लालकुआं क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अभियुक्त पंकज नेगी पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक सिंह नेगी, निवासी डी क्लास, धौलखेड़ा शिवांचल कॉलोनी, टीपी नगर, कोतवाली हल्द्वानी, जनपद नैनीताल (उम्र 24 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से Buprenorphin और AVIL के 15-15 नशीले इंजेक्शन (कुल 30), 5 सिंगल यूज सिरिंज तथा एक बैग बरामद हुआ।

इस संबंध में कोतवाली लालकुआं में FIR संख्या 101/25, धारा 8/20 NDPS अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ में खुलासा:

पूछताछ के दौरान अभियुक्त पंकज नेगी ने बताया कि उसने ये नशीले इंजेक्शन किच्छा क्षेत्र से ‘चुहिया’ नाम के एक युवक से लाए थे। पुलिस ने उसके इस बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपराधिक इतिहास:

गिरफ्तार अभियुक्त पंकज नेगी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वर्ष 2024 में वह स्मैक तस्करी के मामले में कोतवाली हल्द्वानी से जेल जा चुका है।


Spread the love