Spread the love

बागेश्वर में चलाया गया पंजीकृत पराविधिक (पी0एल0वी0) कार्यकर्ताओं हेतु 03 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्र संख्या 1394/यू0के0एस0एल0एस0ए0/2024 दिनांकित 15.07.2024 के माध्यम से राज्य के समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के अन्तर्गत पंजीकृत पराविधिक कार्यकर्ताओं (पी0एल0वी0) हेतु 03 दिवसीय प्रशिक्षण NGO ‘Migration & Asylum Project (M.A.P.) के माध्यम से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुक्रम में इस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत पंजीकृत पराविधिक कार्यकर्ताओं (पी0एल0वी0) हेतु उक्त 03 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तिथि दिनांक 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 नियत की गई है।

मा0 जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर के निर्देशों के अनुक्रम में आज दिनांक 22.10.2024 को खण्ड विकास सभागार, बागेश्वर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर द्वारा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिवक्ता श्री कुलदीप लकवाल एवं अधिवक्ता सुश्री अपरिमीता प्रताप द्वारा पराविधिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न कानूनी विषयों जैसे सत्तात्मक या सत्ता प्रधान व्यवस्था को समझना, सामाजिक न्याय और कानून, देश में प्रशासनिक और कानूनी ढांचा, अधिवक्ता द्वारा सुनवाई का अधिकार, मुफ्त कानूनी सहायता का मौलिक अधिकार ओर पी0एल0वी0 योजना, लिंग समानता, बालकों और किशोरों के कानूनी अधिकार, फौजदारी प्रक्रियाएं, शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के अधिकार, भारत में कामगार और उनसे सम्बन्धित कानून, चोट हानि या मृत्यु के लिए मुआवजा योजना एवं श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

उक्त के अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पराविधिक कार्यकर्ताओं को क्षेत्र भ्रमण के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की जायेगी तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के समय उपस्थित समस्त पराविधिक कार्यकर्ताओं से प्रशिक्षण के बारे में उनकी प्रतिक्रिया भी ली जायेगी तथा पराविधिक कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेंगे।

अतः उक्त सूचना को न्यायहित में अपने अधीनस्थ समस्त सम्मानित समाचार पत्रों में आवश्यक रूप से प्रकाशित करने का कष्ट करें।

 

 

 


Spread the love