Spread the love

वन विभाग का 10 सदस्यीय दल पिंडारी ग्लेशियर व जीरो प्लाइंट का भ्रमण कर लौटा

बागेश्वर वन प्रभाग की दस सदस्यीय टीम ने चार दिन का पिंडारी ग्लेशियर और जीरो प्लाइंट का पैदल ट्रैक किया। उन्होंने सफाई अभियान चलाया, ग्रामीणों को जंगलों की रक्षा के लिए प्रेरित किया।

जिसमें उप प्रभाग वन अधिकारी तनुजा परिहार वह दो वन क्षेत्राधिकार सहित वन विभाग का स्टाफ शामिल था लंबी दूरी गश्त का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्र की समस्याओं, वन अपराधों की जांच, ग्रामीणों से बातचीत, क्षेत्र की बायोडायवर्सिटी का अनुसंधान व पर्यटकों/ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश देना भी था।

टीम द्वारा ट्रैक पर पड़े कूड़े का भी निष्पादन किया गया।


Spread the love