अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सूपी कपकोट बागेश्वर में इंटर बोर्ड के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 11 फरवरी: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सूपी कपकोट में आज इंटर बोर्ड परीक्षा के छात्रों और छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जूनियर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और विद्यालय में स्वागत गीत वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन प्रकाश ने विदाई समारोह में छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम के द्वारा ही सफलता के मार्ग प्रशस्त होते हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के कई सम्मानित सदस्य भी मौजूद थे, जिनमें दीपक कुमार, भाषकर जोशी, विनोद नेगी, गुरूनाम, गोकूल देव, गुंजन जोशी, पूनम बालमिकी, आरती भट्ट, हेमा पांडे, चंदन बिष्ट, लोकपाल, केशर सिंह, मोहन टाकुली, गोविंद राम और मानुली देवी प्रमुख थे।
समारोह में छात्रों को प्रेरित करने और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी अपना योगदान दिया। इस मौके पर विदाई और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ और छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए सफलता की कामना की गई।
