Spread the love

बागेश्वर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर: आज, 29 जनवरी 2025 को जन शिक्षण संस्थान बागेश्वर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना, महिलाओं का सशक्तिकरण करना और विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रेनू नगरकोटी, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, बागेश्वर ने की। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 24 जनवरी 2025 से लेकर 8 मार्च 2025 तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज को बेटियों के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाना है।

श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला मिशन समन्वयक ने योजना के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बाल लिंग अनुपात में सुधार करना, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना, प्रसव पूर्व जांच को बढ़ावा देना, महिलाओं के कौशल में वृद्धि करना, ड्रॉपआउट की दर को कम करना और सुरक्षित माहवारी के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को योजना के तहत आयोजित जागरूकता शिविरों का लाभ उठाने की अपील की।

षष्टी काण्डपाल, प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर ने महिला अधिकारों और विभिन्न हेल्पलाइनों के बारे में जानकारी दी। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री जितेन्द्र तिवारी ने महिलाओं को विभिन्न रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से कौशल प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं से इन अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में श्री नरेन्द्र खेतवाल, प्रोजेक्ट मैनेजर जन शिक्षण संस्थान, मास्टर प्रशिक्षक प्रेमा परिहार, हेमा विष्ट, पूजा त्रिपाठी और 40 से अधिक बालिकाएं और महिलाएं उपस्थित थीं।


Spread the love