बागेश्वर: छात्रों ने IT और विद्युत अभियंत्रण की जानकारी के साथ किया औद्योगिक भ्रमण
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर राजकीय इंटर कॉलेज कन्यालीकोट के कक्षा नौ के छात्रों ने व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक कपकोट का दौरा किया। इस दौरान छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और विद्युत अभियंत्रण (Electric Engineering) के बारे में जानकारी दी गई।
इस भ्रमण का नेतृत्व प्रशिक्षक विजय कुमार ने किया, जिन्होंने छात्रों को फील्ड विजिट पर ले जाकर उन्हें तकनीकी जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य धीरज नैलवान ने हरी झंडी दिखाकर की।
पॉलिटेक्निक कपकोट के लेक्चरर धीरज भट्ट ने छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षक विजय कुमार ने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत प्रत्येक वर्ष विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण कराया जाता है, ताकि वे विषय-विशेष की व्यावहारिक समझ प्राप्त कर सकें। इस वर्ष छात्रों को ITI कमेड़ी और पॉलिटेक्निक कपकोट का भ्रमण कराया गया।
फील्ड विजिट को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर विशाल और प्रशासनिक सहयोगी खुशी खेडा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
