बद्रीनाथ सदन रहा प्रथम, प्रबंध निदेशक ने छात्रों को दिया एकता का संदेश
हल्द्वानी: विज्डम पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित विद्यार्थी महोत्सव में ज्ञानार्जन के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतिभाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर सदनीय नृत्य-संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने भारत के विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं।
प्रतियोगिता में गंगोत्री सदन, यमुनोत्री सदन, केदारनाथ सदन एवं बद्रीनाथ सदन के चयनित विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मंच पर प्रस्तुत रंग-बिरंगे परिधानों और क्षेत्रीय लोकधुनों से कार्यक्रम में उत्सव का वातावरण बन गया।
प्रतियोगिता में बद्रीनाथ सदन ने प्रथम स्थान और यमुनोत्री सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम प्रभारी डिंपल कोठारी रहीं, जबकि निर्णायक मंडल में श्री राजकुमार और श्री अमित राणा शामिल रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रबंध निदेशक श्री राजेन्द्र सिंह पोखरिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भारत की “एकता में अनेकता” की अवधारणा पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गई और विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
