नक्षत्र वाटिका और छतीन नर्सरी का भ्रमण, वनाग्नि सुरक्षा पर चर्चा, वन के महत्व को लेकर नई पीढ़ी से किया संकल्प
संवाददाता सीमा खेतवाल
DIET बागेश्वर के DLED प्रशिक्षुओं ने नक्षत्र वाटिका और छतीन नर्सरी का भ्रमण किया, जहां उन्होंने पौधों और वृक्षों की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस दौरान वनाग्नि सुरक्षा पर भी विस्तृत चर्चा की गई और इसके रोकथाम के उपायों को लेकर जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया। प्रशिक्षुओं ने वन क्षेत्र की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए, नई पीढ़ी को वन के महत्व के बारे में बताने का प्रण लिया।
कार्यक्रम में प्राचार्य श्री सती जी, प्रवक्ता के.एस. रावत, संदीप जोशी, रुचि पाठक, वन क्षेत्राधिकारी एस. एस. करायत, वन दरोगा कैलाश पांडे, भूपाल राम, नितिन कुमार और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर वनाग्नि से बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और यह बताया गया कि कैसे उचित सावधानियों से जंगलों को आग से बचाया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान, प्रशिक्षुओं ने वन की महत्ता को समझा और यह संकल्प लिया कि वे आने वाली पीढ़ियों को वन और पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे।
