Spread the love

जनपद कार्यकारिणी राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल ने की आज मुख्य शिक्षाधिकारी नैनीताल से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर वार्ता

प्रतिकर का संशोधित आदेश प्रभारी प्रधानाचार्य को आहरण वितरण हेतु आदेश कराया जाना , कोटिकरण के संबंध में रिमाइंडर आदेश ,CCl एवं मेडिकल में सरलीकरण हेतु वार्ता ,प्रतिकूल प्रविष्टि, कोरोना ड्यूटी EL प्रकरण एवं शीतकालीन विद्यालयों के समय परिवर्तन हेतु वार्ता की गई । मुख्य शिक्षा अधिकारी महोदय ने शीघ्र ही आदेश जारी करने हेतु आश्वस्त किया है। एवं निदेशालय स्तर के प्रकरण पर प्रस्ताव भेजने हेतु सहमति बनी।मूल्यांकन केंद के पावन एवं TA का कुछ बजट प्राप्त हुआ है। शीघ्र ही मूल्यांकन केंद को भेज दिया जाएगा। 


Spread the love