राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैंप के दूसरे दिन हुआ पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन
दिनांक 8 जनवरी 2025 को ग्राम पदमपुर देवलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय कैंप के दूसरे दिन छात्रों ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। रैली में छात्रों ने पॉलिथीन उन्मूलन, मृदा संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
प्रातः काल में छात्रों को शारीरिक व्यायाम कराया गया, जिसके बाद रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विमल कुमार, प्रवक्ता भूगोल, ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विस्तार से बताया और उन्हें पॉलिथीन उन्मूलन तथा मृदा संरक्षण के उपायों पर जागरूक किया।
रैली में छात्रों ने अपने स्वरचित गीत भी प्रस्तुत किए और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी संवेदनशीलता साझा की। इस बौद्धिक सत्र में छात्रों ने अपने अनुभवों को साझा किया और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने का प्रयास किया।
रैली में मयंक, मोहित बिष्ट, सचिन बिष्ट, हिमांशु चौहान, राहुल कुटौला, हर्षित कुटौला, हरीश सिंह, योगेश कुमार, हैप्पी प्रिन्स, तरूण कश्यप, भास्कर पोखरिया, त्रिलोक सिंह, सुभाष जोशी, संदीप कुमार, राहुल कुमार, सतीश चंद्र, आयुश कटियार, मयंक, रवि जोशी आदि छात्रों ने भाग लिया।
यह रैली गांव में पर्यावरण सुरक्षा के महत्व को जागरूक करने का एक अहम कदम साबित हुई।