Spread the love

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, बागेश्वर के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, बागेश्वर के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (सत्र 2024–25) में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। कक्षा 10वीं और 12वीं—दोनों ही स्तरों पर विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय अंक प्राप्त कर मेधाविता का परिचय दिया।

कक्षा 12वीं: कॉमर्स व साइंस दोनों में श्रेष्ठ प्रदर्शन

कॉमर्स संकाय में ऋषभ साह ने 96% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बबली खेतवाल ने 93% तथा बबली गिरी ने 84% अंक अर्जित किए। वहीं साइंस संकाय में खुशी गड़िया ने 90.8%, भावना दानू ने 90.4%, चंदन परिहार ने 89.8% और भूमिका रावत ने 88% अंक प्राप्त कर श्रेष्ठता सिद्ध की।

कक्षा 10वीं: नवनीत परिहार बने टॉपर

कक्षा 10वीं में नवनीत परिहार ने 98.4% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके बाद अर्जुन बिष्ट ने 95.0%, नीलांशा बिष्ट व गुंजन ऐठानी ने 94.2%, आकांक्षा टम्टा ने 93.2% और अभिज्ञान जनोटी ने 92.6% अंक प्राप्त किए।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अपर्णा कांडपाल ने सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उप-प्रधानाचार्य श्री महेश पांडे ने भी विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षकों और अभिभावकों के योगदान को सराहा।

विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षण, अभिभावकों के सहयोग और अपनी मेहनत को दिया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Spread the love