सेवानिवृत शिक्षकों का हुआआयोजित विदाई सम्मान समारोह 2024
हल्द्वानी- सेवानिवृत शिक्षक शिक्षिका विदाई सम्मान समारोह 2024 का राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी नैनीताल में आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बेला तोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यक्रम अध्यक्ष निवर्तमान मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला , विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पुष्कर लाल टम्टा जी की गरिमामय उपस्थिति में 50 से अधिक शिक्षकों को शाॅल उड़ा कर स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ विवेक पांडेय एवं जिला मंत्री नमिता पाठक के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मान समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शिक्षकों डॉ० हरीश जोशी, भैरव पलडिया एवं डिंपल जोशी के द्वारा अपनी संगीतमय प्रस्तुति दी जिलाध्यक्ष नैनीताल डॉ विवेक पांडेय ने सभी शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि, सेवानिवृत शिक्षकों का विदाई सम्मान समारोह आयोजित करना हमारे संघ की जिम्मेदारी है और हम सभी शिक्षक साथियों के सहयोग से इस जिम्मेदारी का निरंतर निर्वहन करते हुए आ रहे हैं। उनके द्वारा सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षक साथियों को अपनी ओर से बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
जिला मंत्री नमिता पाठक ने बताया कि सेवानिवृत्त होने वाली शिक्षकों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में बढ़ चढ़कर योगदान किया गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया जी ने सभी सेवानिवृत शिक्षकों को अपने आगामी जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की
कार्यक्रम अध्यक्ष निवर्तमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि राजकीय शिक्षक संघ धन्य है जो प्रतिवर्ष अपने वरिष्ठ साथियों हेतु यह विदाई कार्यक्रम आयोजित करता है।
सेवानिवृत शिक्षक सम्मान कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुख्यशिक्षाधिकारी नैनीताल जगमोहन सोनी ने कहा कि वास्तव में इस प्रकार के कार्यक्रम अनुकरणीय हैं।
जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक नैनीताल पुष्कर टम्टा जी ने सेवानिवृत शिक्षकों को उनकी विभाग की लंबी व सफल सेवा देने हेतु बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन नवीन पाण्डेय तथा मीनाक्षी कीर्ति ने किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जिला अध्यक्ष नैनीताल डॉ० विवेक पांडेय, जिला मंत्री नमिता पाठक, जिला उपाध्यक्ष गिरीश जोशी, संगीता जोशी, जिला संयुक्त मंत्री त्रिलोक बृजवासी, रश्मि पांडे, जिला संगठन मंत्री गिरीश काण्डपाल, जिला कार्यालय मंत्री भवन चंद्र पांडे,जिला कोषाध्यक्ष दिनेश जोशी, जनपद मीडिया प्रभारी गौरी शंकर काण्डपाल,जिला खेल समन्वयक संजय वर्मा, ब्लॉक मंत्री ओखलकांडा भाष्कर पांडे , हल्द्वानी के ब्लॉक मंत्री हरीश पाठक, कोटाबाग ब्लॉक अध्यक्ष हेमलता जोशी, ब्लॉक मंत्री खीम सिंह रजवार, ब्लॉक मंत्री रामनगर अनिल कडाकोटी,ब्लॉक अध्यक्ष भीमताल मनोज बनकोटी मंत्री दीप पंत, ब्लॉक मंत्री रामगढ़ मनीष त्रिपाठी , ब्लॉक मंत्री बेतालघाट दिनेश रावत, चंद्रपाल सिंह,वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी में प्रांतीय संयुक्त मंत्री जगदीश सिंह बिष्ट,मंडलीय उपाध्यक्ष कृष्णा बिष्ट, मंडलीय संयुक्त मंत्री ममता जोशी पाठक, पूर्व मंडलीय मंत्री डॉ कन्नू जोशी,पूर्व मंडलीय संयुक्त मंत्री पुष्पेश सांगा, जिला संगठन मंत्री उधम सिंह नगर जानकी अधिकारी,जिला सलाहकार नैनीताल विनय नैनवाल एवं बलवंत हयांकी ,सुरेंद्र सूरी,ललित लोहनी ,ललित फर्त्याल आदि उपस्थित रहे।
