अखिल भारतीय सैनिक स्कूल परीक्षा में विज्डम स्कूल के छात्रों की शानदार सफलता
परिश्रम और अनुशासन का फल: विज्डम स्कूल के छात्रों ने बढ़ाया शहर का मान
शहर के प्रतिष्ठित विज्डम पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण दिया है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस वर्ष आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर विद्यालय और नगर का नाम गौरवान्वित किया है।
विद्यालय के छात्र परमजीत सिंह (कक्षा 9), तथा कक्षा 6 के छात्र समर सिंह, तरनजीत सिंह, पृथ्वी सिंह और कृष सिंह मंडोला ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता अर्जित की है। इन विद्यार्थियों का चयन सैनिक स्कूल में हुआ है, जो न केवल उनकी प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि विद्यालय की अनुशासित शिक्षा प्रणाली और मार्गदर्शन का भी परिणाम है।
अपनी सफलता के पीछे छात्रों ने अपने माता-पिता, गुरुजनों और विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के अनुकूल शैक्षिक वातावरण, शिक्षकों की सतत प्रेरणा तथा परिवारजनों का सहयोग उनकी सफलता के मुख्य स्तंभ रहे हैं।
विद्यालय प्रबंधन के निदेशक श्री आर.एस. पोखरिया ने इन विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे छात्रों ने निरंतर परिश्रम और समर्पण से यह उपलब्धि प्राप्त की है। यह न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। हम सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और उन्हें आने वाले जीवन की चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
