बोर्ड परीक्षा एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु सम्मान समारोह -कर्नाटक
संवाददाता सीमा खेतवाल
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने आज ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी, हवालबाग (अल्मोड़ा) के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने शिक्षक और कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए और बोर्ड परीक्षा तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।
सभा को संबोधित करते हुए बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी के छात्रों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता और शिक्षकों का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने छात्रों को कठोर परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य को निर्धारित करने और शिक्षकों के मार्गदर्शन का पालन करने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे सफलता प्राप्त कर सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक दक्षता के खेलों में भी भाग लेना आवश्यक है, क्योंकि यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और छात्रों को खेलों के माध्यम से अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन करने का अवसर मिलता है। साथ ही, उन्होंने युवाओं और छात्रों से नशे और मादक पदार्थों से दूर रहने की अपील की और कुसंगति व भटकाव के मार्ग पर न चलने के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अशोक कुमार पंत ने पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का स्वागत करते हुए कहा कि श्री कर्नाटक द्वारा मेधावी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए विद्यालय परिवार उनका आभारी है। उन्होंने यह भी कहा कि श्री कर्नाटक के जनकल्याणकारी कार्यों की समाज में बहुत सराहना हो रही है और उनका विश्वास है कि वे इन कार्यों को भविष्य में भी जारी रखेंगे।
इस अवसर पर शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिनमें समीर खैरे (सेवानिवृत्त कर्नल), डॉ. एस.एस. सावंत (यू. कौस. एमिरिटर साइंटिस्ट), डॉ. दिनेश जोशी (वैज्ञानिक), सीमा विष्ट, नरेंद्र मेहता, लक्ष्मण राम (PTA अध्यक्ष), पूरन सिंह नेगी, नीरज पंत (पूर्व प्रधानाचार्य), कृपाल सिंह, नरेंद्र कुमार (कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख), भीम सिंह अधिकारी, विनोद कुमार पंत (अध्यक्ष प्रबंध समिति), पूर्व सैनिक हयात सिंह बिष्ट, रमेश चंद्र जोशी, देवेंद्र कर्नाटक, भूपेंद्र बिष्ट, हिमांशु बिष्ट, प्रकाश मेहता, आशा मेहता, कंचन पांडे, रश्मि कांडपाल, पायल कांडपाल, छात्रों के अभिभावक आदि शामिल थे।
