“राष्ट्रीय गणित दिवस पर बागेश्वर में गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन”
संवाददाता सीमा खेतवाल
17 फरवरी, 2025 को बागेश्वर में उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) देहरादून के तत्वावधान में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर और गणितज्ञ हरिमोहन ऐठानी ने गणित की कठिन अवधारणाओं को सरल तरीके से समझाने के लिए व्याख्यान दिया और गणना के तरीकों को साझा किया।
विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0शि0 विनय कुमार आर्य ने इस अवसर पर कहा कि 2012 को राष्ट्रीय गणित वर्ष घोषित किया गया था और 22 दिसम्बर को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने छात्रों से गणित को कठिन विषय के रूप में न देखने और ऐसे आयोजनों से गणित में रुचि बढ़ाने की अपील की।
यूकॉस्ट के जनपद समन्वयक दीप चन्द्र जोशी ने बताया कि यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो0 दुर्गेश पंत के निर्देशन में गणित और विज्ञान के प्रति छात्रों में समझ विकसित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
जनपद स्तरीय गणित क्विज प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में गौरव जोशी, सागर जोशी और ललित कुमार की टीम ने प्रथम स्थान, साक्षी वर्मा, युवराज जोशी और श्रेयश जोशी की टीम ने द्वितीय स्थान, जबकि वर्षा गढ़िया, सोनाक्षी टम्टा और सिद्धार्थ बनकोटी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में गीतिका पंत, विरेन्द्र राम और दीपक मेहता की टीम ने प्रथम, सुमित चौबे, त्रिभुवन काण्डपाल और तनुज सिंह रावत की टीम ने द्वितीय, तथा कविता, अंजलि परिहार और अंजु की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन रवि मिश्रा ने किया और इस अवसर पर भरत जोशी, करिश्मा दानू, रोहित कुमार, पिंकी गोस्वामी, नेहा जोशी, मोहित जोशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
