राज्य स्तरीय खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नैनीताल ने प्रथम तो बागेश्वर ने प्राप्त किया तीसरे स्थान
ऊधमसिंह नगर 140 अंक के साथ रहा दूसरे स्थान पर
हल्द्वानी (देवभूमि जन हुंकार ) प्रारंभिक शिक्षा के चार दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार हल्द्वानी में किया गया । इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 13 जनपदों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग ने किया। शुक्रवार को चार दिवसीय राज्य खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में नैनीताल जिले ने सर्वाधिक 301 अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। जबकि 140 अंक के साथ ऊधमसिंह नगर दूसरे और 136 अंक के साथ बागेश्वर तीसरे स्थान पर रहा।
जिसमें बागेश्वर जनपद से 214 प्रतिभागियों ने जिला खेल समन्वयक महीपाल सिंह गढ़िया के अगुवाई में प्रतिभाग किया ।
समापन कार्यक्रम में लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विधायक निधि से नैनीताल की टीम के खिलाड़ियों को ट्रैकसूट के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की। ओवरऑल प्रतियोगिता में नैनीताल के आयुष कुमार प्राथमिक बालक वर्ग में ओवरऑल व्यक्तिगत चैंपियन रहे। इन्होंने प्रतियोगिता में 50 मी., 100 मी. दौड़ और लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया था।
अंतिम दिन हुई प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। बालकों की सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ को हराकर ऊधमसिंह नगर ने पहला स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट में बागेश्वर की टीम देहरादून को हराकर चैंपियन बनी। बालकों की बास्केटबाल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ को पहला, ऊधमसिंह नगर को दूसरा और देहरादून को तीसरा स्थान मिला। वहीं बालिका वर्ग में उधमसिंह नगर की टीम विजेता रही। बालिकाओं की कबड्डी में ऊधमसिंह नगर ने उत्तरकाशी को हराकर चैंपियनशिप जीती। वहीं सब जूनियर बालक वर्ग में उत्तरकाशी विजेता रही। पौड़ी दूसरे और नैनीताल तीसरे स्थान पर रहा। बालकों की खो-खो प्रतियोगिता में ऊधमसिंह नगर ने पौड़ी को हराया। वहीं बालिकाओं की खो-खो में उत्तरकाशी ने ऊधमसिंह नगर को हराकर प्रतियोगिता जीती।
बागेश्वर के प्रतिभागियों को प्रतिभाग करवाने वाले टीम प्रभारियों में ब्लॉक खेल समन्वयक गरुड़ भूपाल सिंह अल्मिया , ब्लॉक खेल समन्वयक बागेश्वर राजेंद्र सिंह भैसोड़ा , ब्लॉक खेल समन्वयक कपकोट महिपाल सिंह कपकोटी ,सुंदर सिंह नेगी ,दिलीप सिंह मेहरा, मनोज द्याराकोठी ,शुभम शाह, सुरेश सिंह राठौर,किरन शाह, खतीजा नजार, कमला परिहार ,नीता अल्मिया ,नीता नेगी , खष्टी वर्मा,गणेश मनोज पांडे, चंद्रप्रकाश चंदोला ,मनोज जोशी, दिनेश पांडे,राजेंद्र सिंह राठौर , भारतेंदु पन्त, हरीश उपाध्याय आदि थे ।