विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 08 फरवरी 2025। विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडल क्षेत्र बागेश्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन आज धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला प्रभारी श्री राजीव निगम जी, विवेकानंद विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य श्रीमती ए.एस. तोपाल, कार्यक्रम अधिकारी श्री गोविंद सिंह बिष्ट, श्री मनमोहन जोशी, अन्य शिक्षकगण एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
समापन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवियों ने समाज सेवा, स्वच्छता अभियान और अन्य सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई।
मुख्य अतिथि श्री राजीव निगम जी ने शिविर के आयोजन की सराहना की और छात्रों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझाते हुए उन्हें आगे भी इस तरह के समाज सेवा कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस शिविर का उद्देश्य छात्रों में समाज सेवा की भावना को जागृत करना और उन्हें नेतृत्व क्षमता एवं टीमवर्क का महत्त्व समझाना था।
