Spread the love

अब घर बैठे बनाएं बच्चों का आधार कार्ड…नहीं लगेगा कोई चार्ज, बस मोबाइल से करना होगा ये काम

हल्द्वानी (देवभूमि जन हुंकार समाचार) अभी तक बच्चों और बुजुर्गों के आधार कार्ड बनाने के लिए   तहसील या पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब चक्कर लगाने और तहसील या पोस्ट ऑफिस जाकर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है। डाक कर्मी आपके घर पहुंचकर बच्चों और बुजुर्गों के आधार कार्ड बनाएंगे। बुजुर्गों का नया आधार तो निशुल्क बनेगा लेकिन अपडेट करने के लिए शुल्क देना होगा।

बिना चार्ज के ऐसे बनाए बच्चों का आधार कार्ड

आपको बता दें डाक विभाग द्वारा आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आप पांच साल के बच्चे का आधार कार्ड आसानी से घर बैठे बनवा सकते हैं। इसके लिए डाक विभाग द्वारा आपकी सूचना पर आपके घर में आधार कार्ड बनवाने वाली टीम को भेजा जाएगा तथा मुफ्त में यह टीम आधार बनाने के प्रोसेस को पूरा करेगी। अगर आपका बच्चा भी पांच साल का है और आप इसका आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Aadhaar Card बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में डाक विभाग का पोस्ट इन्फो ऐप डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद आपको इसे ओपन करना है, यहाँ पर आपसे कुछ जानकारी पूछी है है जैसे कि, आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी आपको सही से दर्ज करनी है। यह जानकारी देने के बाद बच्चे का आधार कार्ड बनाने के लिए डाक विभाग से आपके घर एक टीम आएगी। और आपके बच्चे का आधार कार्ड बनाने की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करेगी।

नंबर लिंक करने पर कितनी देनी होगी फीस

अगर आप आधार नंबर से अपने मोबाइल नंबर को लिंक करवाते हैं तो आपको इसके लिए 50 रूपए का शुल्क भुगतान करना होगा। इसके साथ ही आप सभी डाक केंद्रों में आधार कार्ड बनवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। डाक केंद्र में यदि आप अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी शुल्क देने की जरुरत नहीं है।

बुजुर्गों के आधार अपडेट करने में 50 से 100 रुपये तक शुल्क लगेगा। बुजुर्गों का जीवन प्रमाणपत्र भी घर बैठे फ्री बनेगा। सहायक डाक अधीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे का कहना है कि हल्द्वानी में करीब 10 से 12 डाकियों को आधार आईडी दी है। इन कर्मियों के माध्यम से घर जाकर आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं।


Spread the love