Spread the love

शिक्षा विभाग का सख्त कदम, अमान्य प्रमाणपत्रों पर चार शिक्षकों की सेवा समाप्त

ऋषिकेश: शिक्षा विभाग ने एक अशासकीय विद्यालय में नियुक्त प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। यह कार्रवाई उन शिक्षकों के अमान्य प्रमाणपत्रों के आधार पर की गई है। इस विद्यालय में कुल 60 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं और कक्षा 10 तक की कक्षाएं संचालित की जाती हैं। हालांकि, विद्यालय को केवल कक्षा 6 से 8 तक वित्तीय सहायता प्राप्त है।

यह घटना हर्रावाला स्थित सावित्री शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल से जुड़ी है, जहां प्रधानाध्यापक अजय सिंह, सहायक अध्यापक कौशलेंद्र, नीलम और सुनीता को बर्खास्त किया गया है। विभागीय जांच के दौरान यह बात सामने आई कि अजय सिंह और अन्य शिक्षकों की नियुक्ति अमान्य प्रमाणपत्रों के आधार पर हुई थी, जिसके बाद उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई।

इन शिक्षकों में नीलम वर्ष 1995, कौशलेंद्र 2002, और सुनीता 2005 से विद्यालय में तैनात थे। जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) पी.एल. भारती के अनुमोदन पर, खंड शिक्षा अधिकारी ने इन चारों शिक्षकों की बर्खास्तगी के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद, समीपवर्ती दो विद्यालयों से एक-एक शिक्षक को इस विद्यालय में तैनात किया गया है।


Spread the love