सहकारी निरीक्षक और सहायक विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा स्थगित

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने आगामी 5 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 एवं सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) की लिखित प्रतियोगी परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
आयोग ने यह निर्णय अभ्यर्थियों के निवेदन/फीडबैक को ध्यान में रखते हुए लिया है। परीक्षा की नई तिथि के संबंध में संबंधित अभ्यर्थियों को अलग से सूचित किया जाएगा।
आयोग के सचिव ने स्पष्ट किया कि परीक्षार्थियों को समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट और सूचना पत्रों के माध्यम से अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
