Spread the love

बागेश्वर:अपरिहार्य कारणों से परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा की तिथि निर्धारित

विज्ञप्ति

बागेश्वर: सर्व सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि भर्ती केन्द्र पुलिस लाईन बागेश्वर (माल्ता) में दिनांक 24-02-2025 से 28-02-2025 तक जनपदीय पुलिस (पुरुष)/पीएसी/आईआरबी के पदों पर सीधी भर्ती की शारिरिक मानक/दक्षता परीक्षा प्रचलित है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रम में ऐसे अभ्यर्थियों जो शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा के दौरान- चोटिल, बिमारी, कैजुअल्टी, प्राकृतिक आपदा, अन्य अपरिहार्य/तात्कालिक कारणों से प्रचलित भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं कर पाये है, उनकी शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा दिनांक 01 -03-2025 को प्रातः 07.00 बजे से भर्ती केन्द्र पुलिस लाईन (माल्ता) बागेश्वर में आयोजित की जायेगी। भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी अपने साथ पुलिस आरक्षी भर्ती का प्रवेश पत्र /दो कलर फोटोग्राफ/ लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र (शिक्षा / परीक्षा से सम्बन्धित)/चिकित्सक का प्रमाण पत्र तथा अन्य संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

पत्रांक-भ-1/2025
दिनांक: फरवरी2 7- 2025
अध्यक्ष चयन समिति/
पुलिस अधीक्षक
बागेश्वर


Spread the love