Spread the love

बागेश्वर पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा: शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी”

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 22 फरवरी 2025: पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर घोडके ने 24 फरवरी 2025 से शुरू हो रही पुलिस आरक्षी पुरुष भर्ती परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस लाईन बागेश्वर में होने वाली शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।

अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे निर्धारित तिथि पर आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पर्वतीय प्रमाण-पत्र और पासपोर्ट साइज के नवीनतम 02 फोटो भर्ती केंद्र स्थल पर लेकर उपस्थित हों। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

सभी अभ्यर्थियों को प्रातः 07:00 बजे पुलिस लाईन बागेश्वर में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। प्रातः 09:00 बजे के बाद पहुंचने वाले किसी भी अभ्यर्थी को शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि अभ्यर्थी ने ऑनलाईन आवेदन पत्र में पर्वतीय होने का दावा नहीं किया है, तो शारीरिक परीक्षा के दौरान पर्वतीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर भी उन्हें शारीरिक मानक में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन क्रमांक के आधार पर किया जाएगा:

1- दिनांक-24-02-2025 को अनुक्रमाक 2201650001 से 2201650500 तक 500 अभ्यर्थी   पुलिस लाइन बागेश्वर में शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होंगें।

2- दिनाँक -25-02-2025 को अनुक्रमांक –      2201650501 से 2201651000 तक 500     अभ्यर्थी पुलिस लाइन बागेश्वर में शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होंगें।

अन्य तिथियों के शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा के सम्बन्ध में आयोग द्वारा निर्गत कार्यक्रम के अनुसार अलग से उपलब्ध कराया जायेगा।


Spread the love