हल्द्वानी नैनीताल गोला निजीकरण के विरोध में शहर में निकला कैंडल मार्च
हल्द्वानी शहर में गोला नदी के निजीकरण का विरोध लगातार विकराल रूप लेता जा रहा है। रविवार शाम निजी हाथों में दिए जाने के विरोध में सयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में वाहन स्वामियों ने बुध पार्क से को- ऑपरेटिव बैंक तक कैंडल मार्च निकाला। और सरकार के गलत निर्णय के विरोध में नाराबाजी करी। गोला संघर्ष समिति के अध्यक्ष पम्मी सैफी ने कहा की नदियों में जो उपखनिज की चोरी हो रही है सरकार को उसके लिए पहले सोचना चाहिए।साथ ही बेरोजगार जो इस रोजगार से जुड़े है उनके साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।
रमेश जोशी द्वारा सरकार से चेतावनी दी की शांतिपूर्ण तरीके से सरकार को इसको वापिस ले लेना चाहिए अन्यथा वे लोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।वक्ताओ द्वारा कहा की सरकार खनन व वाहनों की फिटनेस को निजी हाथों में देखकर चंद लोगों को फायदा पहुंचाना चाहती है। खनन कारोबार से लाखों लोगों के घर के चूल्हे चलते हैं। ऐसे में सरकार को ऐसा कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए। जिसे राज्य में लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाए इस मौके पर जीवन कबड़वाल,पृथ्वी पाठक,पंकज दानू, कविंद्र कोरंगा,मुकेश जोशी, इंद्र नयाल,सुरजीत सिंह, देवेंद्र गौड़,राजेंद्र सिंह बिष्ट,भगवान धामी,जीवन बोरा,कैलाश भट्ट, विजय बिष्ट,नरेंद्र राणा, अरशद अयूब, नफीश अहमद,पंकज पांडे, हरीश,उमेश आदि मौजूद थे।