व्यापारियों और ग्राहक के मध्य सांमजस्य व तालमेल स्थापित हो- व्यापार मंडल बागेश्वर
बागेश्वर | रविवार 26 मई को बाबा बागनाथ मन्दिर परिसर में व्यापारियों से जुड़ी समस्याएं और उनके समाधान के लिए विचार विमर्श हेतु व्यापार मंडल की मासिक बैठक का आयोजन कर, विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा और उनके समाधान पर एकजुट होकर कार्य करने का निर्णय लिया गया।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि शहर में ग्राहक और व्यापारियो के मध्य सांमजस्य व तालमेल स्थापित रहे इसके लिए सभी मीट, मुर्गे, महली की दुकानों पर रेट लिस्ट, व जो दुकानदार झटका, हलाल बेचता हैं वो सभी दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर से लिखवाना सुनिश्चित करें, अगर कोई भी व्यापारी रेट लिस्ट व अन्य-चीजें अपनी दुकानों के बाहर से नहीं लिखवाता है तो वो व्यापारी स्वयं जिम्मेदार रहेगा, शराब काराबोरी शराब की ओवर रेटिंग न करने, झुला पुल की मरम्मत व उसको सुचारु रूप से संचालित देखे करने के लिये, व्यापार संध द्वारा अतिक्रमण के सन्दर्भ में चल रही लडाई उच्च न्यायालय नैनीताल में जारी रखने, व्यापारियों के हितों के लिए एकजुट होकर संघर्षरत रहने आदि मुद्दों पर सहमती बनी है।
साथ कार्यकारणी द्वारा निर्णय लिया गया यदि चुने हुए पदाधिकारियों तीन बैठको में लगातार उपस्थित नहीं होते है तो उन सभी पदाधिकारियों को जिला कार्यकारणी द्वारा अपने सभी दायित्वों से मुक्त किया जायेगा।
बैठक में राहुल साह (सह सचिव व्यापार संघ), खुशाल सिंह दानू, संजय चौधरी, श्रीमती इन्दु चौधरी, उमेश चन्द्र साह,अनिल कार्की, गोविन्द जगाती,कैलाश गड़िया, सूरज जोशी, नीरज सिंह रावत, अमित रस्तोगी आदि लोग मौजूद थे।