Untitled design - 1
Spread the love

प्रदेश में 2347 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के लिए नया प्रस्ताव, जेम पोर्टल पर होगी प्रक्रिया

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 2347 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। पहले इसे प्रयाग पोर्टल के माध्यम से कराया जाना प्रस्तावित था, लेकिन अब तकनीकी समस्याओं के कारण सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया को जेम पोर्टल के जरिए कराने का निर्णय लिया है। इस बारे में आगामी कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा।

प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के कई पद लंबे समय से खाली पड़े हैं। इन पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने के लिए सरकार पिछले काफी समय से प्रयास कर रही है। हालांकि, प्रयाग पोर्टल के जरिए भर्ती में तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं, जिसके बाद यह प्रस्ताव अब जेम पोर्टल के माध्यम से लाने की योजना बनाई गई है।


Spread the love