कपकोट में कीवी की वैज्ञानिक खेती हेतु एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
संवाददाता सीमा खेतवाल
कपकोट: कीवी की वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक सभागार कपकोट में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशासक गोविंद दानू ने दीप प्रज्वलित कर किया।
यह प्रशिक्षण जिला योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य प्रशिक्षक श्री भगवान सिंह कोरंगा और जिला उद्यान अधिकारी श्री आर.के. सिंह ने कीवी उत्पादन की उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने कीवी के उत्पादन को बढ़ाने के तरीके भी बताए।
डी.ए.एच.ओ. श्री आर.के. सिंह ने कहा कि यहां की कीवी की विशेषता और गुणवत्ता अन्य राज्यों में भी सराही जाती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने भी उत्तराखंड की कीवी की पौष्टिकता और साइज की सराहना की है।
मुख्य अतिथि गोविंद दानू ने कहा कि कपकोट क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार के लिए अपार संभावनाएं हैं। कीवी की खेती के माध्यम से कई काश्तकारों ने आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया है और रिवर्स पलायन की मिसाल भी पेश की है। इसके अलावा, स्कंद पौधे, जड़ी-बूटी, पर्यटन, होमस्टे, हिमालय रेनबो लाइट, मत्स्य पालन, और पोल्ट्री पालन जैसी अन्य गतिविधियों में भी अपार संभावनाएं हैं।
इस अवसर पर वीडियो श्री ख्यालीराम, ब्लॉक अधिकारी श्री चंद्र प्रकाश, परियोजना अधिकारी वीरेंद्र बिष्ट, मल्ला, तल्ला, विचला दानपुर के काश्तकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
