Spread the love

उत्तराखण्ड प्रवक्ता भर्ती परीक्षा-2024 की चयन प्रक्रिया निरस्त, नई नियमावली के तहत फिर से होगा विज्ञापन

देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता संवर्ग (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) के 613 रिक्त पदों पर चयन के लिए जारी विज्ञापन को निरस्त कर दिया है। यह निर्णय हाल ही में शासन द्वारा अधिसूचित संशोधित नियमावली के आलोक में लिया गया है। आयोग अब नई नियमावली के तहत इन पदों पर पुनः चयन प्रक्रिया शुरू करेगा।

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग, समूह-ग) सेवा परीक्षा-2024 के तहत 550 पद सामान्य शाखा और 63 पद महिला शाखा में भरे जाने थे। इसके लिए विज्ञापन संख्या A-3/S-1/DR(L.I.C)/2024 दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित किया गया था। पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार, इन पदों पर चयन के लिए पहले स्क्रीनिंग परीक्षा और फिर विषयवार वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा कराई जानी थी।

हालांकि, स्क्रीनिंग परीक्षा जो कि 27 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित थी, उसे पहले ही 24 मार्च 2025 की विज्ञप्ति के माध्यम से अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया था।

इस बीच, उत्तराखण्ड शासन के माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 18 मार्च 2025 को एक नई संशोधित नियमावली अधिसूचित की गई है, जिसमें सीधी भर्ती के लिए पूर्व में निर्धारित स्क्रीनिंग परीक्षा की व्यवस्था को समाप्त कर केवल विषयवार परीक्षा की व्यवस्था की गई है।

इसके आधार पर, शासन ने पत्र दिनांक 09 अप्रैल 2025 के माध्यम से वर्तमान चयन प्रक्रिया को निरस्त करते हुए, नई नियमावली के अनुसार प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने का निर्देश दिया। लोक सेवा आयोग ने इस पर विचार करते हुए उक्त विज्ञापन को निरस्त करने का निर्णय लिया है।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि उत्तराखण्ड शासन से संशोधित नियमावली के अनुरूप नया अधियाचन प्राप्त होने के बाद प्रवक्ता संवर्ग के पदों पर पुनः विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा, जिसकी विस्तृत जानकारी समय आने पर जारी की जाएगी।


Spread the love