Spread the love

हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

हल्द्वानी (नैनीताल) आज देवभूमि ट्रक ओनर्स वेलफेयर महासंघ के तत्वाधान में ट्रक चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही । टीपी नगर गेट में  सभी ट्रक ड्राइवर एवं ट्रक मालिकों ने ट्रक चालकों के समर्थन में एकत्र होकर थाली बजाकर सरकार से हिट एंड रन कानून का विरोध किया। ट्रक चालकों ने सरकार से आक्रोश जताया और 10 साल की सजा एवं सात लाख रुपए जुर्माना देने पर असहमति व्यक्त की तथा सरकार की मंशा पर सवाल उठाए उनका कहना था की नई हिट एंड रन कानून स्पष्ट नहीं होने के कारण सभी में रोष व्याप्त है एवं भय का माहौल बना हुआ है। सरकार से मांग है की कानून में संशोधन किया जाए और ट्रक चालकों को राहत दी जाए।  दुर्घटना होने पर ट्रक चालक को भीड़ का रोष देखने को मिलता है एवं अक्सर अपनी जान का भी खतरा होता है।  ट्रक चालकों ने जुलूस निकालकर टीपी नगर गेट से होते हुए मंडी गेट तक और मंडी गेट से बड़ी मंडी होते हुए वापस टीपी नगर गेट पर जाकर अपना जुलूस समाप्त किया। इसमे भारी मात्रा में ट्रक चालक मौजूद थे। प्रदर्शन करने वालो में अध्यक्ष राकेश जोशी , उमेश पांडेय , डी के शर्मा,  हरजीत चड्ढा, रोहित रौतेला, नवीन मेलकानी, ललित शर्मा, गिरीश मेलकानी, राजेश न्योलिया, गोकुल, डूंगर नयाल, दिकर सिंह, जगत नेगी, त्रिलोक, कमल, नंदन, मोहन, भगवान, सौरभ, मदन, दीपू, सुरेश, राहुल, सचिन, कुँवर आदि मौजूद थे।


Spread the love