Spread the love

उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती: 24 नवंबर से शुरू होगी शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा

देहरादून।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा जारी वन दरोगा (Forest Inspector) भर्ती प्रक्रिया अब अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। आयोग ने विज्ञापन संख्या 68/उ०अ०से०च०आ०/2025, दिनांक 31 जनवरी 2025 के अंतर्गत वन विभाग में रिक्त पदों के लिए यह भर्ती विज्ञापन जारी किया था।

इस भर्ती के अंतर्गत लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 22 जून 2025 (रविवार) को एकल पाली में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक आयोजित की गई थी। आयोग ने लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा (Physical Measurement & Efficiency Test) के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची विज्ञप्ति संख्या 259/गोपन/2025-26, दिनांक 25 अगस्त 2025 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की थी।

अब आयोग ने घोषणा की है कि वन दरोगा पद हेतु शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा 24 नवंबर 2025 से प्रारंभ होगी।

आयोग के अनुसार, चयन प्रक्रिया की अगली सभी सूचनाएं और परीक्षा से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर समय-समय पर जारी किए जाएंगे।


Spread the love