Spread the love

उत्तराखंड पुलिस भर्ती: कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड पुलिस के 327 नए पदों पर भर्ती को मिली स्वीकृति

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी

6 नए थानों एवं 21 चौकियों के लिए भर्ती

उत्तराखंड में युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। धामी सरकार द्वारा बुलाई गई कैबिनेट बैठक में 327 पदों पर पुलिस भर्ती के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार के निर्णय के अंतर्गत 6 नए थानों एवं 21 चौकियों के लिए भर्ती की जाएगी। प्रति थाने 16 पदों एवं प्रति चौकी 11 पदों का सृजन किया जाएगा। उत्तराखंड की बढ़ती जनसंख्या के लिए और समय-समय पर होने वाले भव्य कार्यक्रमों में पुलिस बल की आवश्यकता होती है। जिसके लिए सरकार ने नए थानों एवं चौकियों की भी व्यवस्था की है। चम्पावत जिले के पाटी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 01 नवीन रिपोर्टिंग पुलिस चौकी देवीधूरा में भी बनाई जाएगी। जिसके लिए 11 पदों पर तैनाती करने का फैसला धामी सरकार द्वारा लिया गया है। कैबिनेट में राजस्व पुलिस क्षेत्रों को रेगुलर पुलिस को सौंपने का बड़ा निर्णय लिया है।


Spread the love