Spread the love

नैनीताल का 7 वर्षीय आरव सनवाल बनेगा जिमी शेरगिल की फिल्म का हिस्सा, नगरवासियों में खुशी की लहर

नैनीताल: मशहूर अभिनेता जिमी शेरगिल की आगामी फिल्म में नैनीताल का 7 वर्षीय “आरव सनवाल” बड़े पर्दे पर नजर आएगा। यह खबर नगरवासियों में खासा उत्साह और खुशी का कारण बन गई है। आरव, जो कि कक्षा 2 का छात्र है, फिल्म में जिमी शेरगिल के बचपन का किरदार निभाएगा। फिल्म की शूटिंग इन दिनों नैनीताल, सातताल, हरिद्वार और मुंबई में चल रही है।

इस किरदार के लिए शहर के प्रसिद्ध कलाकार चारु तिवारी और संतोख बिष्ट ने बच्चों का ऑडिशन लिया था, जिसमें आरव का चयन किया गया। आरव की भूमिका फिल्म में अहम रहेगी और जिमी शेरगिल के बचपन का रोल निभाने के लिए उनका चयन हुआ है।

आरव सनवाल, जो हल्द्वानी शहर के निवासी हैं, डीपीएस स्कूल के कक्षा 2 के छात्र हैं। उनके पिता पंकज सनवाल पूर्व में डीएसबी कैम्पस में छात्र संघ के सचिव रह चुके हैं, और उनकी माता रश्मि रंगकर्मी होने के साथ-साथ चाइना एयरलाइंस में एयरहोस्टेस रह चुकी हैं। पंकज के चाचा डी के सनवाल भी जाने माने रंगकर्मी रहे हैं।

आरव के परिवार का रंगकर्म के प्रति लगाव और उसकी बचपन से इसमें रुचि ने उसे यह मौका दिलवाया है। आरव की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे नगर के लिए भी एक प्रेरणा है। नगरवासियों द्वारा आरव को और उनके परिवार को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी जा रही है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जा रही है।


Spread the love