Spread the love

मुख्यमंत्री ने किया ‘श्री गणेश मंगलाचरण’ गीत का विमोचन

देहरादून, 1 मई 2025 — मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में मंगलेश डंगवाल द्वारा रचित वैदिक गीत ‘श्री गणेश मंगलाचरण’ का लोकार्पण किया। उन्होंने इस रचना को उत्तराखण्ड की सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने वाला एक सराहनीय प्रयास बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक प्रयास न केवल हमारी आध्यात्मिक विरासत को सम्मान देते हैं, बल्कि उत्तराखण्ड की पहचान को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने में भी सहायक बनते हैं।

गीत के रचयिता श्री मंगलेश डंगवाल ने बताया कि यह रचना वैदिक परंपरा पर आधारित है और इसे उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, जनकल्याण और आध्यात्मिक परिवेश को समर्पित किया गया है।

इस अवसर पर श्री अजीत राणा, श्री सुभाष भट्ट, डॉ. राकेश उनियाल, श्री प्रद्युम्न असवाल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Spread the love