हल्द्वानी बार A ने किया आल उत्तराखंड बार एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट २०२३ कप अपने नाम
पुष्कर को शानदार शतक बनाने के लिए मन ऑफ़ द मैच
संदीप को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज
हाईकोर्ट उत्तराखण्ड बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित 20 वी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता मे आज जीएनजी ग्राउंड में मैच का शुभारंभ कार्यवाहक हाईकोर्ट चीफ जस्टिस माननीय मनोज तिवारी जी ने टीमों के बीच मैं टॉस कराकर किया इस मौके पर रक्षा एवं राज्य
पर्यटन मंत्री श्री अजय भट्ट जी ने फाइनल मैच से पहले हुए सदभावना मैच के पुरस्कार वितरण किये। जो माननीय न्यायमूर्ति हाईकोर्ट उत्तराखंड और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के बीच खेला गया। कार्यवाहक हाईकोर्ट चीफ जस्टिस माननीय मनोज तिवारी जी ने माननीय न्यायमूर्ति हाईकोर्ट उत्तराखंड टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस मोके पर विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति श्री रवीन्द्र मैथानी जी, हरि सिंह नेगी जी पूर्व चेयरमैन बार कौन्सिल उत्तराखंड, वरिष्ठ अधिवक्ता बसेरा जी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश परिहार जी, वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट पुष्पा जोशी जी, डी सी एस रावत अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, सौरभ अधिकारी महासचिव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, कुंदन बिष्ट जी, ललित शाह, आदि अतिथि उपस्थित थे।
आज जीएनजी ग्राउंड में फाइनल मैच हल्द्वानी बार A और रूड़की केदार 11 के बीच खेला गया। जिसमें हल्द्वानी बार A ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हल्द्वानी बार A ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। हल्द्वानी बार A के पुष्कर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 49 गेंद में 105 रन और योगेश चौहान ने 91 रन 55 गेंद में बनाकर अपनी टीम की जीत का रास्ता आसान कर दिया। पूरे मैच में रूड़की केदार 11 की टीम विकेट के लिए संघर्ष करती नज़र आयी। रूड़की केदार 11 को पहला विकेट 204 रन पर योगेश चौहान के रूप 16 ओवर 3 बाल में मिला। जवाब में रूड़की केदार 11 की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 184 रन ही बना पायी। रूड़की केदार 11 शिवम् गुप्ता के 38 गेंद में 73 रन, मोहम्मद नवाज़िश 39 गेंद में 46 रन और अमन नामदेव 17 गेंद में 36 रन भी टीम को जीत नहीं दिला पाए। हल्द्वानी बार A की तरफ से गोविन्द सिंह डंगवाल ने 2, संदीप कुमार ने 2 और भानु कबड़वाल ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। हल्द्वानी बार A के पुष्कर को शानदार शतक बनाने के लिए मन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया।
फाइनल में क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में आदित्य कुमार, गोविन्द सिंह बिष्ट, विनीत परिहार, मोहन काण्डपाल, विकास बहुगुणा पूर्व सचिव हाईकोर्ट उत्तराखंड, विकास पांडे जी, नंदन बिष्ट,लीला काण्डपाल, शासकीय अधिवक्ता जी सी पनेरू , योगेश लोहनी, जीतेन्द्र सिंह बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, किशोर पंत, रविंद्र सिंह जलाल, संतोष नेगी, दलीप सिंह रावल, मयंक बिष्ट , बसन्ती बिष्ट, प्रियंका जोशी, महावीर सिंह, योगेश शोभराज, अंजू, पूनम कबडवाल, आदि लोग उपस्थित थे।