राजकीय महाविद्यालय कांडा के सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का समापन
आज, 25 मार्च 2025 को राजकीय महाविद्यालय कांडा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय काने कन्याल में आयोजित सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का समापन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मधुलिका पाठक, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा आर्य, डॉ. शिवानी शाह, एवं समस्त प्राध्यापक कर्मचारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री आनंद सिंह धपोला और श्री वीरेंद्र सिंह नगरकोटि को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जो दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बने।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मधुलिका पाठक ने अपने आशीर्वचन में छात्रों और स्वयंसेवियों को मानवीय मूल्यों, सेवाभाव, राष्ट्रप्रेम, समानता और सद्भावना के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सदैव राष्ट्र और मानवता की सेवा में कार्यरत रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशा आर्य ने किया।
इस सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने विभिन्न सामाजिक और पर्यावरणीय अभियानों का आयोजन किया, जिनमें स्वच्छता अभियान, जन जागरूकता अभियान, ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों के संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान, प्राचीन जल स्रोतों और नालों की सफाई प्रमुख थे। साथ ही, प्रत्येक दिन एक बौद्धिक सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने स्वयंसेवियों को अपने ज्ञान से अवगत कराया।
कार्यक्रम में ललिता धपोला, पूजा धपोला, और हिमांशु पाण्डे की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी रोचक और आकर्षक बना दिया।
