‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दहला पाकिस्तान: मसूद अजहर के घर पर सटीक वार, परिवार समेत 100 आतंकी ढेर!
नई दिल्ली। पुलवामा हमले का हिसाब अब किताबों में नहीं, धमाके में लिखा गया है! मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर में ऐसा तूफ़ानी एक्शन किया कि जैश-ए-मोहम्मद की जड़ें हिल गईं। इस मिशन को नाम दिया गया — ऑपरेशन सिंदूर।
सेना के लड़ाकू विमान रात 1:05 से 1:30 बजे के बीच पाकिस्तानी सीमा में घुसे और सिर्फ 25 मिनट में ऐसा Surgical Strike किया कि आतंक का पूरा ठिकाना राख हो गया। सूत्रों के मुताबिक, 100 से ज्यादा आतंकी मौके पर ही ढेर कर दिए गए।
खास बात ये रही कि टारगेट सीधा था — जैश का सरगना मसूद अजहर का घर!
बमबारी इतनी शातिर और सटीक थी कि मसूद के परिवार के 10 लोग वहीं खत्म हो गए।
हालांकि मसूद अजहर खुद उस समय घर पर मौजूद नहीं था, लेकिन पाकिस्तान की मीडिया तक मान चुकी है कि भारत का वार उसकी रीढ़ पर पड़ा है।
मसूद अजहर ने खुद कबूल किया है कि हमला उसके घर पर हुआ और परिवार के लोग मारे गए।
यह हमला भारतीय सीमा से लगभग 100 किलोमीटर अंदर बहावलपुर में किया गया — जहां मसूद का मेन हेडक्वार्टर था। सेना के इस एक्शन ने साफ कर दिया है कि भारत अब बातों में नहीं, वार में भरोसा रखता है।
रक्षा मंत्रालय की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खुफिया एजेंसियों और पाकिस्तानी मीडिया की हलचल ने सच्चाई को सामने ला दिया है। एक्सपर्ट्स इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी और सबसे बोलती जवाबी कार्रवाई मान रहे हैं।
