Spread the love

राज्यसभा सीटों पर चुनाव कार्यक्रम जारी

जानिए कितने सीट कहाँ हुयी खाली

किन दिग्गजों का हुआ कार्यकाल पूरा

15 राज्यों की 56 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव

यूपी की सबसे अधिक दस सीटें शामिल

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है।

राज्यसभा के 50 सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल व छह का तीन अप्रैल को खत्म होने जा रहा है। सभी सीटों के लिए नामांकन 8 फरवरी को शुरू होगा। परचा दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। परचों की जांच की 16 को होगी और प्रत्याशी 20 तक नाम वापस ले सकेंगे। सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा, उसी दिन नतीजे आएंगे।

जानिए कितने सीट कहाँ हुयी खाली

राज्य सीट राज्य सीट
उत्तर प्रदेश 10 तेलंगाना 3
महाराष्ट्र 6 आंध्र प्रदेश 3
बिहार 6 राजस्थान 3
मध्य प्रदेश 5 उत्तराखंड 1
पश्चिम बंगाल 5 हिमाचल प्रदेश 1
कर्नाटक 4 हरियाणा 1
गुजरात 4 छत्तीसगढ़ 1
ओडिशा 3    

 

किन दिग्गजों का हुआ कार्यकाल पूरा

जिन दिग्गजों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, वी मुरलीधरन, पुरुषोत्तम रूपाला, नारायण राणे,मनसुख मांडविया,पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर,अनिल वलूनी, प्रशांत नंदा,अमर पटनायक, नारनभाई राठवा,अमी याग्निक,अनिल अग्रवाल, अशोक वाजपेयी, अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजयपाल सिंह तोमर, सुधांशु त्रिवेदी और हरनाथ सिंह यादव और सपा सदस्य जया बच्चन आदि शामिल है ।


Spread the love