Spread the love

आयुष्मान योजना मुफ्त इलाज की सीमा पांच लाख रुपए से दस लाख रुपए करने की तैयारी शुरू

आयुष्मान योजना में लाभार्थी को फिलहाल हर साल पांच लाख रुपए तक का बीमा कवर यानी मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। कई बीमारियों के इलाज के लिए यह राशि कम पड़ती है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपीएस बघेल ने कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के अफसरों के साथ इस संदर्भ में बैठक की। आयुष्मान योजना के तहत केंद्र सरकार सरकार लाभार्थियों को दस लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने की तैयारी कर रही है। जिसको लेकर कई राज्यों के साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रमुख एजेंसियों के साथ विचार विमर्श करना शुरू कर दिया गया है। आयुष्मान योजना के तहत कवर बढ़ाने को लेकर हालांकि अभी अंतिम निर्णय नही हुआ है  यदि ऐसा होता है तो अधिकांश रोगों के साथ किडनी , लिवर ट्रांसप्लांट जैसे ऑपरेशन भी आसानी से हो जाएंगे।


Spread the love