Spread the love

गाजीपुर में बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सनसनीखेज मामला आया सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले

कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा

पीएम मोदी और सीएम योगी समेत कई मंत्रियों को आना था जनसभा में

सूत्रों के अनुसार बदमाश एक जनप्रतिनिधि की हत्या की फिराक में थे और वो अपने उद्देश्य में सफल हो जाते तो कानून व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो जाता। इस दौरान यहां वीवीआईपी मूवमेंट था, जिसमें पीएम मोदी और सीएम योगी समेत कई मंत्रियों को आना था।

इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में इस मुठभेड़ के बाद हड़कंप मच गया है. शनिवार को पीएम मोदी की जनसभा की वजह से जहां भीड़भाड़ ज्यादा थी वहीं अन्य वीवीआईपी मूवमेंट भी था. पीएम मोदी के अलावा सीएम योगी, संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर समेत कई बड़े नेता गाजीपुर आने वाले थे. पुलिस की सतर्कता से कोई बड़ी घटना नहीं घट पायी और पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है. एसपी ओमवीर सिंह ने खुद इस बात की पुष्टि की और बताया कि पुलिस सतर्क नहीं होती तो वीवीआईपी मूवमेंट के पहले हत्या जैसी वारदात भी हो सकती थी. मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश प्रिंस यादव खानपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर का निवासी, अंगद यादव रामपुर माझा थाना क्षेत्र के गद्दीपुर का निवासी, विकास यादव खानपुर थाना क्षेत्र के गौर का निवासी और समीर अहमद खानपुर थाना क्षेत्र के उचौली का निवासी बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनके पास से पुलिस ने एसयूवी वाहन, अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया है. इनके पास से बरामद वाहन का नंबर प्लेट भी फर्जी पाया गया है।

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि पीएम मोदी की जनसभा होने की वजह से पूरे जनपद में चेकिंग चल रही थी. चेकिंग के दौरान खानपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम को एक संदिग्ध स्कार्पियो कार आते देखी. पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो उसमें अवैध असलहों के साथ चार बदमाश मिले. ये सभी एक सनसनीखेज घटना को अंजाम देने की नीयत से निकले थे. इनकी गाड़ी पर लगा नंबर भी फर्जी पाया गया।

एसपी के अनुसार इनका एक टारगेट था और इनको मौका मिलता तो ये हत्या को भी अंजाम दे सकते थे. गिरफ्तार चारों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।


Spread the love