बाराबंकी दुल्हन गायब मामला: सात फेरों के बाद विदाई से पहले लापता, जेवर लेकर फरार
बाराबंकी में एक हैरान करने वाला दुल्हन फरार मामला सामने आया है, जिसमें शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन विदाई से ठीक पहले रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। यह मामला घुघंटेर क्षेत्र के एक गांव का है, जहां बड़े धूमधाम से बारात पहुंची थी। बैंड-बाजा, डीजे और पूरी रस्मों के साथ विवाह संपन्न हुआ, लेकिन विदाई से पहले जो हुआ, उसने सभी को स्तब्ध कर दिया।
विदाई से पहले दुल्हन लापता, जेवर और कीमती सामान भी गायब
सुबह जब विदाई की तैयारी शुरू हुई तो लड़की पक्ष की ओर से अचानक देरी होने लगी। संदेह होने पर दूल्हे के परिजनों ने तलाश शुरू की। तभी यह खुलासा हुआ कि दुल्हन कमरे से गायब है। बताया गया कि वह अपने साथ शादी में मिले जेवर और अन्य कीमती सामान भी ले गई। परिवार ने देर तक खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा।
👉 यह भी पढ़ें: सीएससी सेंटरों पर लगातार छापे
पुलिस जांच: पहले भी युवक के साथ हो चुकी है फरारी
अब बाराबंकी शादी विवाद पुलिस तक पहुंच चुका है। कोतवाली नगर पुलिस का कहना है कि युवती पहले भी एक युवक के साथ फरार हो चुकी है। उस मामले में आरोपी युवक पिछले पांच महीनों से जेल में बंद है, जबकि युवती वापस घर लौटी थी।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि “मामले की जांच जारी है। दुल्हन और गायब सामान की तलाश के लिए टीम लगाई गई है।”
👉 यह भी पढ़ें: महिला से छेड़छाड़ व अपहरण की कोशिश
फिलहाल दुल्हन का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस स्थानीय अभिलेखों और आसपास के क्षेत्रों की जांच कर रही है।
