Spread the love

गरुड़ रोड पर Alto वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग घायल, कोतवाली टीम मौके पर रवाना

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 17 जनवरी 2025: डीसीआर से प्राप्त सूचना के अनुसार गरुड़ रोड स्थित अमराडी मोटासिमल नामक स्थान पर एक Alto वाहन (UK02 3049) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। गाड़ी में दो लोग सवार थे, जिन्हें चोटें आई हैं। दुर्घटना के कारणों की जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई है और राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जाएगा। शेष जानकारी और दुर्घटना के कारणों की पुष्टि होते ही पुलिस द्वारा पृथक से जानकारी दी जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल से संबंधित सभी जानकारी एकत्रित की जा रही है। वाहन में सवार 02 व्यक्ति को हल्की चोट लगी है ।


Spread the love