Spread the love

भीमताल पुलिस ने वारण्टी को किया गिरफ्तार

एसएसपी नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में मा0 न्या0 में उपस्थित न होने वाले तथा माननीय न्यायालय से जारी आदेशिकाओं की शतप्रतिशत तामील किये जाने तथा अधिक अधिक से कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम में श्री जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अभियुक्त अजय आर्य़ा पुत्र अनिल आर्या निवासी कुआंताल जून स्टेट भीमताल उम्र-21 वर्ष फौ0वा0सं0 3777/2024 मु0अ0सं0 31/2023 धारा 380/411 भादवि. जो माननीय न्यायालय में काफी समय से उपस्थित नही हो रहा था को गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।


Spread the love