(बड़ी खबर) काशीपुर रामनगर रोड स्थित एसबीआई एटीएम उखाड़कर कार में रखकर लूटेरे फरार
रुड़की एटीएम लूट के बाद अब लूटेरो ने दिया काशीपुर में घटना को अंजाम
दो दिन पहले ही लूट लिया था रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढ़डेरा नगर पंचायत के पास भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम
एक दशक में काशीपुर में एटीएम से चोरी करने की हो चुकी है छह घटनाएं
काशीपुर रामनगर रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर लगे एटीएम को कार सवार बदमाश उखाड़ कर ले गये। एटीएम में करीब 11 लाख रुपये की नगदी थी। बैंक के मुख्य प्रबंधक ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।
रामनगर रोड हाइवे के किनारे एसबीआई की मुख्य शाखा है। बैंक के बाहर ही एसबीआई का एटीएम लगा है। सोमवार रात करीब दो बजे सफेद कार से उतरे दो बदमाशों ने एटीएम का शटर और फिर शीशे का दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हो गये। करीब 20 मिनट बाद बदमाश एटीएम उखाड़कर कार में रखकर फरार हो गये। एटीएम में छेड़छाड़ होने पर सायरन बजने पर ई सर्विलांस टीम अलर्ट हो गई और टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सूचना पर एएसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा , कोतवाल मनोज रतूड़ी के साथ बैंक के मुख्य प्रबंधक अनुनय कुमार भी मौके पर पहुंच गए। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों की सहायता से बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।
घटना के खुलासे के लिये छह टीमें गठित गई हैं। जो प्रदेश से बाहर दबिश दे रही हैं। टीमें आरोपियों के करीब पहुंच चुकी हैं। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा। रुड़की में हुई दो दिन पूर्व लूट के लिए पुलिस विभाग द्वारा पहले ही चार टीम बदमाशों की तलाश में रवाना की गई थी। जिसमें से एक टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा एक दो टीम हरियाणा के मेवात और एक टीम राजस्थान में भेजी गई है।
