Spread the love

हाई कोर्ट उत्तराखण्ड बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित 20 वी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता मे आज एम एस ग्राउंड गोलापार  में  मैच का शुभारंभ श्री डीसीएस रावत अध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, सौरभ अधिकारी  महासचिव  हाई  कोर्ट  बार एसोसिएशन, ललित शाह,  शिव पांडे, सोनिका खुल्बे  द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

एम एस ग्राउंड गोलापार में  सुपर नॉक ऑउट मैच केदार 11 और देहरादून बेलिएवेर  के बीच हुआ।  जिसमें केदार 11 ने 122 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में देहरादून बेलिएवेर  ने 128 रन बना कर मैच जीत लिया। राजेश रावत ने 5 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड से पुरस्कृत किया।

दूसरा मैच जो रूड़की केदार 11 और ड्रोन 11  लक्सर लक्सर के बीच खेला जाना था। ड्रोन लक्सर 11 को वॉकओवर मिलने पर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया।

आज दो प्री क्वार्टर मैच जीएनजी ग्राउंड में खेले गए

पहले मैच देहरादून लॉयर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन का विशाल स्कोर बनाया।  जिसके जवाब में  देहरादून F बार की टीम 89 रन ही बना सकीं। इस मैच में अमित अरोरा को 5 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

दूसरे मैन में हरिद्वार बार 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  मात्र  59 रन बनाए। जिसके जवाब में रूड़की A ने 8 विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। तारिक को 28 रन बनाने पर और 5 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

नौवें दिन के  क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में,  राजीव ओली जी, आदित्य कुमार, जी सी पनेरू एपीओ हल्द्वानी बार,  सुनील पुण्डीर, गोविंद डंगवाल, योगेश लोहानी संयुक्त सचिव प्रेस हल्द्वानी बार एसोसिएशन, योगेन्द्र पाठक,  रजनीश, पीयूष, कौशल पांडे, आदि थे।


Spread the love