प्रधानमंत्री मोदी आज देहरादून में, करेंगे 44000 करोड रुपए के प्रोजेक्ट का शुभारंभ,
आज और कल रहेंगे देहरादून के कॉलेज व स्कूल बंद
दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन आज से शुरू
उत्तराखंड के शहरी भविष्य की उम्मीद के साथ शुक्रवार को वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी करते हुए 44000 करोड़ के प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। उत्तराखंड को समृद्ध दशक बनाने के लिए देश दुनिया के निवेशक आज राजधानी देहरादून में जुटेंगे। आज से देहरादून में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन शुरू हो रहा है। इस दौरान वह हाउस आफ हिमालयाज की लॉन्चिंग करेंगे साथ ही उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादकों पर आधारित एक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे सम्मेलन में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, सज्जन जिंदल, बाबा रामदेव आदि नामी उद्योगपति और प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। प्रदेश सरकार ने निवेशक सम्मेलन की भव्य तैयारी की है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल बृहस्पतिवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया सम्मेलन के लिए एक छोटा सा नगर भी बसाया गया है।
आयोजित होने वाले दो वैश्विक निवेशक सम्मेलन में कॉलेज व स्कूल के शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में इन दो दिन जिले के चार ब्लॉक के सभी स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र उच्च शिक्षण संस्था बंद रहेंगे। डोईवाला, रायपुर, सहसपुर और विकास नगर ब्लॉक के सभी स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र और उच्च शिक्षण संस्थाएं आज और कल बंद रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया इस संबंध में सभी चार ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी व उप शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है।
आज शुक्रवार को डॉ शिवानंद नौटियाल एवं राज्य योग्यता शिवदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा भी है। इसके लिए जिले में विभिन्न स्कूलों व कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है ऐसे में परीक्षा केंद्र जाते समय चेकिंग में रोके जाने पर प्रतिभागियों को प्रवेश पत्र दिखाने पर ही आगे जाने दिया जाएगा।

