दिल्ली हाट बाजार में भीषण आग, 30 से अधिक दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान
नई दिल्ली, 1 मई 2025 — दिल्ली हाट बाजार में बुधवार देर रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की इस घटना में कम से कम 30 दुकानें जलकर खाक हो गईं, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
दिल्ली अग्निशमन सेवा को रात 8:55 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 14 दमकल गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं। सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धुएं का घना गुबार और तेज लपटें बाजार क्षेत्र में दूर-दूर तक देखी गईं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि मधुबनी पेंटिंग, हथकरघा वस्त्र और हस्तशिल्प सामग्री समेत करोड़ों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।
एक दुकानदार ने दावा किया कि इस आग में उनका लगभग ₹1.5 करोड़ का नुकसान हुआ है। एक अन्य व्यापारी ने कहा, “हमने कर्ज लेकर यह स्टॉल खड़ा किया था, अब सब खत्म हो गया।”
अग्निशमन इंतजामों की कमी पर भी सवाल उठे हैं। कुछ दुकानदारों ने बताया कि बाजार में फायर सेफ्टी उपकरण न होने और दमकल विभाग के देर से पहुंचने की वजह से आग तेजी से फैली।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आग लगने की सूचना सरोजिनी नगर थाना को रात करीब 8:45 बजे मिली। पुलिस और फायर टीम ने तत्काल क्षेत्र को खाली कराया और आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
आग के कारणों की जांच अभी जारी है, लेकिन शुरुआती आशंका है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है।
दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया और सोशल मीडिया पर लिखा, “ईश्वर की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रभावित दुकानदारों से मिलने आया हूं। सभी को हरसंभव सहायता दी जाएगी।”
