Spread the love

बागेश्वर में नगर निकाय चुनाव-2025 को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, पुलिस ने की आमजन से मतदान की अपील

 

बागेश्वर, 20 जनवरी 2025: आगामी नगर निकाय चुनाव-2025 को सकुशल, निष्पक्ष और शान्तिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने आज बागेश्वर, कपकोट और गरुड़ नगर क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस उपाधीक्षक श्री अंकित कण्डारी के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें बागेश्वर पुलिस की टीम शामिल रही।

पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशन में किए गए इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को शांतिपूर्ण मतदान के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान पुलिस ने आमजन से कानून का पालन करने की अपील की और उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

पुलिस द्वारा यह संदेश दिया गया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या विवाद को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है, और हर नागरिक को सुरक्षित माहौल में मतदान का अवसर मिलेगा।


Spread the love