लंबे समय से किराए के मकान में बिना सत्यापन चल रहा था देह व्यापार
हल्द्वानी नैनीताल पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान के दौरान एक बार फिर हल्द्वानी में सेक्स रैकेट पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार भट्ट कॉलोनी के एक घर में पुलिस द्वारा देह व्यापार का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक युवती को काउंसलिंग के बाद मकान स्वामी के सुपुर्द कर दिया गया है। आज पुलिस को भट्ट कॉलोनी के एक किराए के मकान में देह व्यापार के धंधे की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक कमरे से युवक व युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। मौके से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस द्वारा मौके से सरगना गायत्री निवासी कस्यालेख मुक्तेश्वर को भी गिरफ्तार किया। इस दौरान आपत्तिजनक हालत में मिली युक्ति ने बताया कि वह मुक्तेश्वर से काम की तलाश में यहां आई थी। लेकिन इस बीच गायत्री नामक महिला ने उसे पैसे का लालच देकर इस कार्य में धकेल दिया। वह लंबे समय से किराए के मकान में बिना सत्यापन कारण रह रही थी। और इस रैकेट को चल रही थी। महिला सरगना के साथ ही पुलिस ने ग्राहक ऋषभ निवासी काठगोदाम को भी गिरफ्तार किया है।

