116वे अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी पंतनगर में नैनीताल बैंक के स्टॉल को मिला प्रथम पुरस्कार
पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 116वें किसान मेले का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह गांधी हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें नैनीताल बैंक के स्टॉल को प्रथम पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। नैनीताल बैंक द्वारा किसानों को बैंकिंग जागरूकता एवम् विभिन्न ऋण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।
बताते चले कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पं.गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर पहुँचकर अक्टूबर 4 को 116वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह मेला वास्तव में कृषि का एक ऐसा कुंभ है, जो किसानों को आधुनिक तकनीकी का बोध कराकर उन्हें समृद्ध बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
नैनीताल बैंक के स्टॉल का उद्घाटन पंतनगर विश्वविद्यालय की वित्त नियंत्रक श्रीमती आभा गर्खाल व बैंक के एमडी एवं सीईओ श्री निखिल मोहन द्वारा किया गया।
नैनीताल बैंक की सितारगंज, नगला, किच्छा,बहेड़ी, लालकुआं अन्य अन्य आस पास की शाखाओं द्वारा प्रतिभाग कर मेले में आए किसानों को बैंक द्वारा प्रदत्त विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। नैनीताल बैंक विगत कई वर्षों से इस मेले में प्रतिभाग कर किसानों के बीच बैंकिग जागरूकता फैला रहा है जिसके लिए पिछले वर्ष भी नैनीताल बैंक के स्टॉल को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
समापन समारोह में सर्वोत्तम स्टॉल के लिए नैनीताल बैंक के प्रतिनिधि श्री संजय लाल शाह, क्षेत्रीय प्रबंधक हल्द्वानी द्वारा ट्रॉफी प्राप्त की गई।
क्षेत्रीय प्रबंधक हल्द्वानी संजय लाल साह ने बताया कि 1922 में पंडित गोविंद बल्लभ पंत एवं अन्य साथियों द्वारा नैनीताल बैंक की स्थापना किसानों, छोटे व्यापारियों एवं सुदूर पहाड़ी क्षेत्र के आम-जनमानस तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाने की सोच के साथ की गई थी, उनकी इसी विरासत को आज भी नैनीताल बैंक आगे बढ़ा रहा है।
