Spread the love

हाईकोर्ट एलेवन , हाईकोर्ट एडवोकेट इलेवन, हल्द्वानी बार A और हल्द्वानी ने किया अगले चक्र में प्रवेश

हाई कोर्ट उत्तराखण्ड बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित 20 वी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता मे आज पहला मैच जीएनजी मैदान कमलवागांजा में हाईकोर्ट एलेवन  एवं हल्द्वानी बार E टीम के बीच खेला गया। जिसमे हल्द्वानी बार E की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 10 विकेट खो कर 82 रन बनाये। जिसमे कुंदन सिंह बिष्ट ने अपनी टीम के लिए ३० रन का योगदान दिया। जिसके जवाब मे हाई कोर्ट लगान ने मात्र 9 ओवर मे लक्श को 2 विकेट खो कर प्राप्त कर लिया। जिसमे बसंत सिंह ने 3 विकेट झटके और उन्हे मन ऑफ मैच से नवाज़ा गया।

दूसरा मैच हाईकोर्ट एडवोकेट इलेवन एवं हाईकोर्ट लेजेंड के बीच MS ग्राउंड गौलापर में हुआ। जिसमें हाईकोर्ट एडवोकेट इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 145 रन बनाए। एन.एस. पुंडीर ने 47 रन और अक्षय लटवाल ने 32 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। जवाब में हाईकोर्ट लेजेंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 134 रन ही बना सकी। हाईकोर्ट एडवोकेट इलेवन की तरफ से पावेल ने शानदार प्रर्दशन करते हुए 3 विकेट झटके जिसके लिए उन्हे मैन ऑफ मैच का अवार्ड मिला।

तीसरा मैच जीएनजी मैदान कमलवागांजा में हल्द्वानी बार की A टीम और बाजपुर बार की टीम के बीच हुआ। जिसमें हल्द्वानी बार की A टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 177 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब मे बाजपुर बार की टीम मात्र 94 रन ही बना सकी। हल्द्वानी बार A  के संदीप कुमार ने शानदार प्रर्दशन करते हुए इस मैच में 25 रन बनाये और 4 ओवर में 25 रन दे कर 5 विकेट लिए। संदीप कुमार को मैन ऑफ दा मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

आखरी मैच MS ग्राउंड गौलापर मे हल्द्वानी C और टैक्स बार के बीच खेला गया। जिसमे हल्द्वानी C ने 19.4 ओवर में 10 विकेट खो कर 116 रन बनाये। जवाब में टैक्स बार टीम 11.1 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 58 रन ही बना सकी। हल्द्वानी C के विनीत परिहार को मैन ऑफ दा मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमे उन्होंने 31 रन बनाये और 4 ओवर में 17 रन दे कर 3 विकेट लिए। जीतेन्द्र बिष्ट द्वारा अपनी टीम को २२ रन और अंकित कनौजिया  द्वारा ११ रन का योगदान दिया गया।


Spread the love